How to increase your intelligence ? / अपनी बुद्धि को कैसे बढ़ाएं

 अपनी बुद्धि को कैसे बढ़ाएं? सोचो एक बार की  कैसे हम अपने सोचने की सकती को बढ़ाये ?

सोच लिया क्या आप ने ? नहीं सोच पाए ना चलो में आप को बताता हु इस के पीछे का कारण -----


जब पैदा होते है तब से ही हमारे दिमाक में एक ऐसी प्रोगरामिंग की जाती है जिसे हम बोलते है- - किसे से होड़ करना या फिर किसी को देख के जलना की यार सामने वाले के पास ये है, में इस से अच्छी चीज लेके आऊंगा या फिर मुझे भी ऐसी ही चाहिए होता है।  सही सभी लगभग यही सोचते है चलो कुछ बताता हु। 




अब कम्पटीशन और कम्पेरिज़न में होता क्या है या तो हम किसी को निचे से उठा के ऊपर बिठा देते है या फिर उपर से निचे गिरा देते है। 


उदाहरण के तोर पे में आप को समझाता हु की आप दो दोस्त हो और दोनों एक सॉफ्टवेयर कम्पनी काम करते हो दोनों के पास एक जैसी गाड़ी (Brezza) परन्तु अगर आप का दोस्त नई  गाड़ी लेके आ जाये ऑडी (audi ) तो आप के दिमाक में क्या होगा की यार में भी ऐसी गाड़ी लेके आऊंगा या इस से बेटर लेके आऊंगा आप के अंदर एक आग लग  है उस गाड़ी को लेन  की चाहे आप के पास पैसे न हो , आप का  दिमाक काम करना सुरु कर देता कोई ना कोई जोगाड़ कर के आप वो गाड़ी लेके आ जाते हो गाड़ी लेक आप के मन को तो संतुस्टी मिली लेकिन उस के   बाद क्या होगा सोचो ? 


आप गाड़ी लेके आ गये कैसे भी कर के अब सुरु हुई आप की दिकते ,आप के महीने की महीने किस्त आ जायेगी गाड़ी की और इतनी महंगी क़िस्त कैसे चुकायेंगे क्यू की आप के पास इतने पैसे नहीं है।अब इतनी महंगी गाड़ी लेके आये हो तो धीरे -धीरे गाड़ी से आप का अट्रैक्शन कुछ ज्यादा ही हो जायेगा आप उस पे एक करोच भी देखना बर्दाश नहीं करोगे। और यही बात आप के बॉस को पता चल जाये की आप इस गाड़ी को खोना नहीं चाहते तो कही ना कही उसे अंदाजा लग जायेगा की अगर आप ने जॉब छोड़ी तो आप की गाड़ी गई , उस हालात में आप का बॉस अगर आप को बोले की आज से 2 घंटे ओवरटाइम करना है आप मना कर पाओगे क्या ? नहीं कर सकते मना किया तो नौकरी गई। आप की एक इच्छा ने बॉस के जरिये दिकत सुरु कर दी अब बॉस ऑफिस में परेशान करेगा तो आप ऑफिस का गुस्सा घर में निकलोगे की मेरे ऊपर कितना प्रेशर है वगेरा -वगेरा। 


अब इस परेशानी से निकले कैसे सोचो -सोचो कैसे निकले ?में बताता हु अगर आप कोई भी बड़ी गाड़ी  कोई भी दूसरी चीज अगर आप देखो और आप की इच्छा हो की में खरीदू तो, आप को क्या करना है की एक मिनट रुको और सोचो क्या सच्ची में मुझे ये चीज चाहिए ? आप को आप का   जबाब वही   जायेगा।


अब इस इति बड़ी परेशानी से आप को किसने निकला आप की बुद्धि ने क्यू की आप की इच्छा के बिच में आप की बुद्धि आ गई और उसने आप की वो  इच्छा ख़तम कर दी अब आप यही सोचोगे की नहीं चाहिए मुझे गाड़ी मुझे तो सिर्फ आजादी चाहिए और अब आप को किसी नौकरी में मजा नहीं आ रहा है तो आप कभी भी उस नौकरी को लात मार सकते हो ।क्यू की अब आप को वो गाड़ी नहीं आज़ादी चाहिए। 


इस उदाहण के पीछे मेरा एक ही मकसद है की आप किसी के साथ कम्पेरिज़न मत करो की मुझे भो चाहिए , अगर आप को किसी चीज की इच्छा करनी है ितो ये करो की मुझे क्या बनना है जैसे एक पेड से सेव गिरा उसके निचे एक आदमी बैठा था अगर उसकी इच्छा होती की में ये सेव खा लू तो क्या कभी ग्रेविटी लॉ का किसी को पता चल पता नहीं।  इस लिए अपने आप से सवाल करो की क्यू में अपने पडोसी की  को देख के इतना जल रहा हु क्या यही जिंदगी है या फिर आप के दिमाक में बचपन से यही चल रहा है की कम्पेरिज़न - कम्पेरिज़न। 


वैसे आप को अगर बॉडी बिल्डिंग का सोक है या फिटनेस या हेल्थ से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मेरे YouTube चैनल और Facebook पेज को ज्वाइन कर सकते हो। 




ये वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल का है अगर आप Health & Fitness में इंट्रेस्ट रखते है तो इसे सब्सक्राइब कर लेना।   

तो हम वापिस आ जाते है हमारे आज के टॉपिक पे।  आप की बुद्धि को बढ़ाने के लिए एक चीज है जो सब से ज्यादा काम आती है भो है सवाल (Question) आप जितने ज्यादा सवाल करोगे उतनी ज्यादा आप का दिमाक काम करेगा जैसे एक छोटा सा उदहारण लेते है की एक क्लास में 2 बच्चे है उनमे से एक है जो हर चीज का रटा लगाता है और दूसरा पुरे दिन टीचर से सवाल पूछता रहता है तो आप खुद सोच लो कोनसा कितने दिन तक आप के दिमाक में रहेगा पूछा हुआ या रटा हुआ। इस लिए जितने ज्यादा सवाल पूछो गए उतना आप के दिमाक या बुद्धि का विकास होगा।  


तो फॅमिली आज के ब्लॉग में बस इतना ही जल्द ही मिलते है एक नई पोस्ट के साथ। 

बाय-बाय सी यू सून , जय माँ भवानी , जय श्री राम 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने