हेल्लो ! फॅमिली वेलकम बैक तो माय ब्लॉग innocent984.
में हु आप का अपना अंकित शेखावत और आज में आप के लिए लेके आया हु आज की ताजा खबर तो चलिए बिना आप का टाइम ख़राब किये आप को लेके चलता हु आप की सनसनाती हुए न्यूज़ के पास।
उपर जो फोट दिखाई दे रही उस फोटो को तो आप जानते ही है नहीं जानते तो भी कोई बात नहीं जान जायेंगे।
#COVID-19 जिसे हम आम भाषा में कोरोना बोलते है उपर जो फोटो है वो कोरोना वैक्सीन है। वैक्सीनेशन को लेकर जिस कम्युनिटी ने government को सलाह दी थी, उन्होंने वक्सीनेशन के 2 डोज़ के बिच के समय को बढ़ाने की सरकार से सिफारिश की है। (NTAGI) नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन ने अपील की है सरकार से की भो वक्सीनेशन के समय में बढ़ोतरी करे। दोनों डोज़ के बिच में कम से कम 12 से 16 हफ्तों का गैप कर दिया जाये।
#covid-19 वक्सीनेशन का अब जो समय है दोनों डोज के बिच का बो लगभग 6 से 8 हफ्तों का है। कम्युनिटी ने सुझाव दिया की जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके है उन को कम से कम 6 महीने तक वैक्सीन ना लगाई जाये।और कम्युनिटी ने सिफारिश की है की प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन का चॉइस मिलना चाहिए। और साथ-साथ यह भी कहा है की स्तनपान महिलाए भी वैक्सीन लगवा सकती है। कम्युनिटी ने क्लियर किया है की हम कोविद वैक्सीन में किसी भी प्रकार के बदलाव की अपील नहीं कर रहे है , उन्होंने ये भी बताया है की ये सब सरकार की मंजूरी के बाद लागु किया जायेगा बिना सरकार की परमिशन के कोई काम नहीं किया जायेगा।
अगर आप ने सीएम अशोक गेहलोत ने गांवो को लेकर जो Warrning दी भो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी है तो ये रहा भो लिंक CM Ashok Gehlot जाइये और बार भो जरूर पढ़े।
youTube पे एक चैनल है सीएम अशोक गहलोत के नाम से उस से में आप को एक वीडियो दिखता हु जहा पर सीएम ने गांवो को लेके मीटिंग की थी आप लोग एक बार वो जरूर पढ़े ।
तो चलिए हम फिर से आ जाते है हमारे आज के टॉपिक पे |
कुछ दिनों पहले भी वक्सीनेशन के समय में बढ़ोतरी की गई थी 👇
इस से पहले भी आप ने सुना होगा की केंद्र सरकार ने कोविद वैक्सीन के अंतराल को 2 हफ्ते बढ़ाया था। जब कोविद वैक्सीन लगने सुरु किये गए थे उस समय दोनों डोज के बिच का समय 4 से 6 हफ्ते था सही है , मतलब की लगभग 28 से 42 दिन तक का समय दिया जाता था दूसरे डोज के लिए। उसके बाद केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 6 से 8 हफ्ते कर दिए था , लगभग 42 से 56 दिन कर दिया गया था। अब हम देखते है की सरकार कम्युनिटी की इस सिफारिस का क्या जबाब देती है ?
2 से 18 साल के बच्चो पे 👇
कोरोना की पहली लहर तो हम सब ने देखि ही थी और अब तो दूसरी भी आ गई है और दूसरी लहर ने तो मानो ऐसा तांडव किया है की सोच के रात में नींद भी ना आये , और इसे बिचार में रखते हुए हमारी सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चो पर कोरोना वैक्सीन के ट्रॉयल को मंजूरी दे दी है।
बच्चो पे कोविद वैक्सीन का ट्रॉयल लिया जाये इस चीज की सिफारिश हमारे SEC साहब ने की थी , जिसकी मंजूरी सरकार दे चुकी है।
UK में वैक्सीन का अंतराल
UK के हालात देख कर के वहा के हेल्थ रेगुलेटेर MHRA ने कोवीशील्ड को मंजूरी देते हुए कहा की 2 नो डोज में 3 महीने तक का अंतर रखने पर, कोविद वैक्सीन का असर 3 महीने में 80% रहा था। इसलिए उन्होंने ये निष्चिय किया की वक्सीनेशन का अंतराल 12 हफ्तों का रखा जाये। और 12 हफ्तों में ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन के जोन में आ सके।
अब लॉकडाउन की बजय से हम लोग बाहर नहीं जा सकते और हमे शॉपिंग भी करनी होती है , और शॉपिंग के लिए हमें चाहिए ढेर सारा डिस्काउंट तो उस के लिए हम क्या करे ? ज्यादा मत सोचो में बताता हु क्या करना है उपर साइड में आप को AMAZONE का बैनर तो दिखाई दे ही रहा होगा वहा पे टच करो तो आप को मेरी लिंक से ढेर सारा डिस्काउंट मिलेगा जाइये और कीजिये शॉपिंग।
लॉकडाउन में फिलाल सब का सहरा है सोशल मीडिया और उस में सब चाहते है की मेरे इतने फोल्लोवेर्स हो इतने लाइक्स हो तो उस के लिए आप को ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं है मेने उस पे भी एक पोस्ट लिखी अगर आप लोगो ने वो अभी तक नहीं पढ़ी है तो लिंक ये रहा INSTAGRAM जल्दी जाओ पर एक बार जरूर पढ़ो।
MASTI TIME
ये था आप लोगो के लिए एक प्यारा सा वीडियो 💝
बाय बाय सी यू सून , जय माता दी , जय श्री राम