गांवो में बढ़ते कोरोना के हालत देख के सीएम अशोक गहलोत ने दी सब को वार्निंग / aaj ki sabse badi khabar

 हेल्लो फ्रेंड्स वेलकम बैक तो माय ब्लॉग innocent984. 

में  हु  आप का अपना अंकित शेखावत और में आज आप सभी के लिए लेके आया हु आज की ताजा  खबर , राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने की ग्रामिण छेत्रों में आग की तरह फेल रही महामारी कोरोना वायरस पर या हम ये कह सकते ह की कोविद-19 पे चर्चा ,मुख्यमंत्री मंत्री ने बोले की जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो हम सभी को साथ लेके चले थे। 

  कोरोना की दूसरी लहर अचानक से आ गई अचानक आई हुई इस दूसरी लहर ने पुरे देश में हलचल  उत्पन कर दी है या हम बोल सकते ह की पुरे देश में हाहाकार मचा  दिया है इस दूसरी लहर ने। हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने कहा की जब कोविद-19 की पहली लहर आई थी तब हमारे पास दवा , ऑक्सीजन वेंटिलेटर खाली  पड़े थे।  और इस दूसरी लहर ने तो लोगो का जीना हराम कर दिया है हॉस्पिटल में बेड खाली नहीं मिल पा रहे है लोग सिफारिश करते है तो डॉक्टर बोलते है की किसकी की जगह दे सारे बेड भरे पड़े है।  कोरोना जैसी माहामारी की दूसरी लहर गावों में घुस गई है और ये एक भारी विस्पोट करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की अब बाते कम और काम ज्यादा करने का समय है।   

mr.ashok gehlot

हमारे CM अशोक गहलोत जिनकी उम्र 70 पार हो  चुकी है और भो कोरोना पॉजिटिव है उन्होंने कहा की पहली लहर में इटली ने तो 60 साल से उपर  के लोगो का इलाज  ही बंद कर दिया था पर हमारे देश की एक परम्परा है की गहने बचने पड़े  पर इलाज जरूर कराना है। उन्होंने हौसला जताते हुए कहा की हम पीएम और ग्रह मंत्री के संपर्क में है। उन्होंने जनता को हौसला दिलाया और कहा की हम ने  15 ऑक्सीजन प्लांट को बढ़ाने की मांग की है जिस से सब को ऑक्सीजन मिल सके आसानी से किसी को ऑक्सीजन से लेकर कोई समस्या ना हो। 
राजस्थान के 70 शहरो में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे जिस से काफी  हद तक मदद की जा सकती है।  कोरोना को रोकने के लिए करीबन 3 से 3:15 घंटे तक मीटिंग चली जिसमे हमारे सीएम , मिनिस्टर्स , ऑफिसर्स , विपक्ष के नेता , जनप्रतिनिधियों ने कोरोना  को लेकर अपनी- अपनी बात रखी।

 

   मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की 15 दिन के बाद विस्पोटक हालात  बने तो रोकना मुश्किल। 

सीएम ने कहा - हम सब को साथ रहकर एक दूसरे की मदद करनी होगी मदद करने से पहले यह नहीं देखना है की ये कोनसी पार्टी का है , इसकी जात क्या है , इसका धर्म क्या है।  अगर हम सब ने मिलकर 15 दिन में कोरोना को नहीं रोका तो कोरोना एक विस्पोटक का रूप ले लेगा और उसको रोकना मुश्किल हो जायेगा।, उस के बाद ना ही तो बजट काम आयेगा और ना ही अनुसासन कितनी भी कोसिस करने के बाद भी हालात को संभालना मुश्किल हो जायेगा। 

सीएम ने कहा की कोरोना की ऐसी खबर  की रोंगटे भी खड़े हो जाते है सुन के

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा की मेने और डोटासरा ने साथ में ही वेक्सीन लगवाई थी और हम उसी से बचे है।  सीएम ने कहा की ऐसी खबरे सामने आ रही है की देश के 35 से 36 साल के युवा मर रहे है कोरोना से। कुछ युवा तो 4 घंटो में ही अपना दम तोड़ देते है। गहलोत ने हौसला देते हुए कहा की इस पे रिसर्च चल रही है की ऐसा क्यू हो रहा है। 


deat body



डोटासरा ने कोरोना को लेकर रखे अपने बिचार 

डोटासरा ने कहा की कोरोना को रोकने का एक ही रामबाण है  और भो है लॉकडाउन। 

dotasara

 

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की लॉकडाउन को सकती से लेके चलना होगा क्यू की लॉकडाउन  ही एक ऐसा रामबाण इलाज है जिससे कोरोना को रोका जा सकता है। डोटासरा ने हौसला देते हुए कहा की में खुद कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 3 दिन तक बहुत ज्यादा उदास हो गया था पर अब मे बिलकुल ठीक हु। 
  और हमारे सीएम ने कहा था की जब तक कोरोना की चैन नहीं टूटेगी जब तक हम इसे  फैलने से नहीं रोक सकेंगे  इसको रोकना मुश्किल है इस लिए कोरोना की चैन को तोड़ने का एक ही तरीका है लॉकडाउन। सीएम ने कहा की हम कितनी भी वीसी कर ले उस से कुछ नहीं होगा। 
जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब गांव के लोगो ने गांव में पहरे दिए ताकि लोग बहार न निकले। पर कोविद-19 की दूसरी लहर ने गावो पे जो कहर डाला ह की बताना मुश्किल है। इसलिए गांव के लोगो से एक ही विनती है की कृपा घर से बहार ना निकले और सतर्क रहे।

 

         तो फॅमिली आज के ब्लॉग में बस इतना ही हम लोग जल्द ही मिलते है एक सनसनाती हुई खबर के साथ ओह्ह्ह एक बात तो में बताना भूल ही गया की लॉकडाउन चल रहा है और सब को शॉपिंग करने में दिकत हो रही है तो में आप को देने वाला हु एक amazone की लिंक जिस से आप लोग पा सकते हो ढेर सारा डिस्काउंट तो लिंक निचे डिस्क्रिप्शन में जाइये और शॉपिंग कीजिए। 


बाय बाय ,जय माता दी , जय श्री राम 


1 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने