LUCKY ENTERPRISES JAIPUR / सोलर पंप व सोलर सिस्टम

 हेल्लो वेलकम बैक तो माय ब्लॉग Innocent984

में हु आप का अपना अंकित शेखावत और में आप लोगो के लिए लेके आया हु आज  एक ऐसा आईडिया जिस से आप अपने घर का बिल फ्री कर सकते हो।  हा आप लोगो ने सही सुना जिन लोगो को पता है भो भी एक बार और सुन लो यार सुनने में क्या जा रहा है , तो चलिए में आप लोगो बताता हु में किस चीज के बारे में बात कर रहा हु। 

जयपुर की एक सोलर कंपनी है  lucky enterprises नाम से  जिस ने फिलाल ही अपनी एक ब्रांच मंडावा में डाली कुछ एक महीने पहले , जिसके ऑनर है  श्री दलीप सिंह शेखावत , लकी इंटरप्राइजेज की  नई ऑफिस बिसाऊ रोड , मंडावा में खोली गई है जिसकी ओप्पनिंग 13 अप्रैल 2021 को की गई थी। 

 मंडावा में सोलर एजेंसी खोलने से मंडावा के आस पास के लोगो को  बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है  क्यू की दोस्तों पहले जब मंडावा या यहाँ के आस पास के लोग सोलर सिस्टम लगवा ते थे तो उस में कोई प्रॉब्लम होने की बजय से उस को जयपुर ले जाना पड़ता था और बो सब कस्टमर को महंगा पड़ता कोन जयपुर लेके जाये कौन उस को वापिस लेके आया तो ज्यादा परेशानी होती थी। इस बजय  से लकी एंटरप्राइजस ने अपनी एक ब्रांच मंडावा (झुंझुनू ) में ओपन की है।


logo


ऊपर आप लोगो को जो दिखाई दे रहा है ह भो लकी एंट्रेप्रिसेस का लोगो है। यह लोगो आप को कंपनी के हर बिल पे प्रिंट मिलेगा अगर कोई दूसरा लोगो मिले कंपनी के बिल पे तो आप तुरंत कंपनी के ऑनर दलीप सिंह जी को कॉल कर के सुचना दे। 

चलिए में आप को थोड़ा बहुत बता देता हु की सोलर सिस्टम बिजली से सस्ता कैसे रहता है , कुछ घरो का मंथली बिल 25000 से 30000 आता ह तो कुछ घरो का बिल 10000 से 15000 आता है। अब यार महीने का 30,000 बिल सुन के ही सोक लगता है तो हर महीने इतने पैसे देने से अच्छा  है ना की लगे उतने एक साथ लग जाये रोज-रोज बाला सिस्टम ही ख़तम हो जाये। इस लिए मेरी तो एक ही सलाह है की आप के घर का बिल अगर 5000 भी आ रहा है ना तो आप सोलर सिस्टम अपने घरो में लगा लीजिए  इस और कभी सारे फायदे होते जैसे की सोलर सिस्टम में तो प्रकार से काम होता है एक तो ongrid सिस्टम और एक होता है  offgrid सिस्टम। 

card


लकी इंटरप्राइजेज कंपनी की तरफ से में आप लोगो को  थोड़ी सी डिटेल्स और दे देता हु तो चलिए देखिये👇👇

 👉 बिजली के बिल से छुटकारा पाये - ON GRID  SOLAR लगवाये ।

👉सोलर पैनल - 25 साल / 30 साल की वार्रन्टी के साथ उपलब्ध है।

👉इंवेटर - 10 साल की वार्रन्टी के साथ उपलब्ध है।

👉ओन ग्रिड व ऑफ ग्रिड दोनों का काम किया जाता है।

👉हेवल्स कंपनी की तरफ से 25 साल तक ऑन ग्रिड सर्विस। 

👉ऑफ ग्रिड बैटरी (5 साल / 3 साल ) की वार्रन्टी के साथ। 

👉हमारे  यहाँ ऑन ग्रिड व ऑफ ग्रिड का कार्य उचित दर से किया जाता है। 

👉कटिंग किया हुआ स्ट्रेक्चर हर समय उपलब्ध रहता है।  अब्दुल रहमान जी - 7023227378

👉 बैंक लोन सुविधा उपलब्ध है।  लोकेश अग्रवाल  जी - 8824001666

👉हर महीने सर्विस सुविधा उपलब्ध है। 

👉बिल एडजेस्टमेंट सुविधा उपलब्ध है।

👉हैवल्स कंपनी की तरफ से 25 साल तक सर्विस फ्री में दी जाती है। 

👉हेवल्स के 80 प्रोडक्ट की बुकिंग हर समय उपलब्ध है- वायर , स्वीच ,ACDB ,DCDB, MCB,पंखे , कूलर ,LED  लाइट ,बैटरी ,पैनल ,इन्वेटर ,मिक्शी इत्यादि। 


SOLAR PUMP 


sakti

तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगर आप मेरे ब्लॉग के थ्रो लकी इंटरप्राइजेज कंपनी में जाते है तो आप को 2500 से 3000 तक का डिस्काउंट दिया जायेगा। 

बाय- बाय सी यु सून , जय माता दी , जय श्री  राम 


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने