कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कही 3 अहम बातें / Narendra modi ne liya kisan ke liye ak bada fesla

कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कही 3 अहम बातें 

1.पीएम ने कहा की पिछले कुछ दिनों से जो कष्ट देशवासियो ने सहा है उस से कई ज्यादा मेने सहा है। 

2.पीएम ने कहा की जो लोग दवाई और रासन के काम में कालेबाजारी कर रहे है उन पर कठोर कार्रवाई  होगी। 

3.पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कहा की भारत और भारत के देशवासियो में से कोई भी हिमत नहीं हारेगा , हम लड़ेंगे और कोरोना को देश से बाहर करके जीतेंगे । 

modi ji



ऊपर हम ने पढ़ा की हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 3 अहम बात कही है तो अब में आप को एक छोटा सा वीडियो भी दिखा देता हु .. 

उपर दिए इस वीडियो में तो आप ने देख ही लिया होगा की पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम के साथ मिल के कैसे एक बड़ा फैसला  लिया। 
अगर आप लोगो ने अभी तक सीएम अशोक गेहलोत ने गावों को लेकर जो warrning दी वो पोस्ट नहीं पढ़ी ह तो एक बार जेक जरूर पढ़े। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किसान  सम्मान निधि स्कीम  चलाई थी उस की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के के जरिये उस की 8 वी किसत जारी की।जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चल रही थी तो उस दौरान पीएम को कोरोना को लेकर कितनी चिंता है वो साफ दिखाई दे रही थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की हम अदृश्य सत्रु से युद्ध कर रहे है , और इस युद्ध को लेकर लड़ाई जारी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गावों में फलते कोरोना को नज़र में रखते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मास्क के साथ और भी बजाव के उपाय करने चाहिये। 

दोस्तों अगर आप ने मेरा वक्सीनेशन वाला ब्लॉग अभी तक नहीं पढ़ा है तो जाइये और एक बार जरूर पढ़िए। 

village






ऊपर जो उस में था किसान को लिए मोदी जी की  तरफ से एक बड़ा फैसला। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  का भाषण

1.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की 100 साल बाद आई ऐसी ख़तरनाक महामारी ने पूरी दुनिया भर में कहर मचा रखा है, ये बीमारी कदम - कदम पर परीक्षा ले रही है। 

2.मुझे पता है की हम एक अदृश्य युद्ध लड़ रहे है हम लोगो ने अपने कितने ही रिस्तेदारो को खो दिया है, बीते  कुछ दिनों जितना दुःख आप लोगो को हो रहा है उतना ही मुझे भी हो रहा है। 

3.पीएम  कहा की देशभर में जितने भी सरकरी हस्पताल है उन में फ्री में टिका करन चल रहा है जब भी आप की बारी आये आप टिका कारण के लिए जरूर जाये। 

4.ये टिका हमे अदृश्य युद्ध लड़ने में सुरक्षा देगा और गंभीर बीमारियों की जो आशंका फेल रही है उन को झड़ से खतम कर देगा। 


MASTI TIME ENJOY THE MUSIC 





लॉकडाउन चल रहा है और सब का सहारा है सोशल मीडिया अगर आप लोगो ने मेरी इंस्टाग्राम वाली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो जाइये और एक बार जरूर पढ़िए। 
 
तो फॅमिली आज के ब्लॉग में बस इतना ही कैसा लगा ब्लॉग कमेंट करके जरूर बताना। 

बाय बाय सी यू सून , जय माता दी , जय श्री राम , जय जमवाय माँ 

1 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने